फैक्ट चेक: क्या भारी बारिश के चलते पटना की सड़कों पर देखा गया मगरमच्छ?
फैक्ट चेक: क्या भारी बारिश के चलते पटना की सड़कों पर देखा गया मगरमच्छ?
बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक इलाके में भरे पानी में मगरमच्छ देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक इलाके में भरे पानी में मगरमच्छ देखा जा सकता है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये दृश्य पटना का है. वीडियो में एक आदमी मगरमच्छ पर काबू पाने की कोशिश करता हुआ भी नज़र आ रहा है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया की ये वीडियो पटना का नहीं बल्कि गुजरात के वडोदरा का है और लगभग दो महीने पुराना है.
इस भ्रामक पोस्ट को City On Click नाम के फेसबुक पेज सहित कई लोगों ने शेयर किया है. पोस्ट को अभी तक हज़ारों लोग शेयर कर चुके हैं.
कुछ कीवर्ड की मदद से हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया का एक यूट्यूब वीडियो मिला जिसमें वायरल वीडियो मौजूद था. ये वीडियो चार अगस्त को अपलोड हुआ था. वीडियो में दी गई जानकारी में बताया गया है कि भारी बारिश की वजह से वडोदरा में सड़कों पर पानी भर गया था. इसी बीच झील से निकलकर एक 10 फ़ीट लम्बा मगरमच्छ पास में स्थित लालबाग सोसाइटी में जा पंहुचा , जिसकी वजह से लोगों में हड़कंप मच गया.
खासी मशक्कत के बाद बचावकर्मियों की मदद से मगरमच्छ पर काबू पा लिया गया था. बचावकर्मियों का कहना था कि यह सोसायटी झील के बहुत नजदीक है, भारी बारिश की वजह से यहां मगरमच्छ झील से निकलकर सोसाइटी में पहुंच जाते हैं. वडोदरा के ऐसे कुछ और वीडियो पहले भी आ चुके जिसमें सोसाइटी में भरे पानी में मगरमछ देखें गए है .
0 Comments:
Post a Comment