Read More

Slide 1 Title Here

Slide 1 Description Here
Read More

Slide 2 Title Here

Slide 2 Description Here
Read More

Slide 3 Title Here

Slide 3 Description Here
Read More

Slide 4 Title Here

Slide 4 Description Here
Read More

Slide 5 Title Here

Slide 5 Description Here

patna news

फैक्ट चेक: क्या भारी बारिश के चलते पटना की सड़कों पर देखा गया मगरमच्छ?

फैक्ट चेक: क्या भारी बारिश के चलते पटना की सड़कों पर देखा गया मगरमच्छ?

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक इलाके में भरे पानी में  मगरमच्छ देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरसोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
पटना, 01 अक्टूबर 2019, अपडेटेड 10:39 IST
बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक इलाके में भरे पानी में  मगरमच्छ देखा जा सकता है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये दृश्य पटना का है. वीडियो में एक आदमी मगरमच्छ पर काबू पाने की कोशिश करता हुआ भी नज़र आ रहा  है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया की ये वीडियो पटना का नहीं बल्कि गुजरात के वडोदरा का है और लगभग दो महीने पुराना है.
इस भ्रामक पोस्ट को  City On Click नाम के फेसबुक पेज सहित कई लोगों ने शेयर किया है. पोस्ट को अभी तक हज़ारों लोग शेयर कर चुके हैं.
कुछ कीवर्ड की मदद से हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया का एक यूट्यूब वीडियो मिला जिसमें वायरल वीडियो मौजूद था. ये वीडियो चार अगस्त को अपलोड हुआ था.  वीडियो में दी गई जानकारी में बताया गया है कि भारी बारिश की वजह से वडोदरा में सड़कों पर पानी भर गया था. इसी बीच झील से निकलकर एक 10 फ़ीट लम्बा मगरमच्छ पास में स्थित लालबाग सोसाइटी में जा पंहुचा , जिसकी वजह से लोगों में हड़कंप मच गया.
खासी मशक्कत के बाद बचावकर्मियों की मदद से  मगरमच्छ पर काबू पा लिया गया था. बचावकर्मियों का कहना था कि यह सोसायटी झील के बहुत नजदीक है, भारी बारिश की वजह से यहां  मगरमच्छ झील से निकलकर सोसाइटी में पहुंच जाते हैं. वडोदरा के ऐसे कुछ और वीडियो पहले भी आ चुके जिसमें  सोसाइटी में भरे पानी में मगरमछ देखें गए है .
Read More

virat kholi

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने माना- कोहली सभी फॉर्मेट में स्मिथ पर भारी

स्टीव स्मिथ ने एक साल के बैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में दमदार वापसी की है. वह इस प्रारूप में नंबर-1 बल्लेबाज भी बन गए हैं.

विराट कोहली (Getty)विराट कोहली (Getty)
नई दिल्ली, 06 सितंबर 2019, अपडेटेड 15:01 IST
  • एशेज सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ ने जोरदार वापसी की है
  • वॉर्न बोले- सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट
स्टीव स्मिथ ने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ जारी प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में अबतक 147.25 की औसत से कुल 589 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शेन वॉर्न का भी मानना है कि टेस्ट में स्मिथ दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली सभी प्रारूपों में स्मिथ पर भारी पड़ते हैं.
स्मिथ पर सैंड पेपर विवाद में शामिल होने के कारण एक साल का बैन लगा था, लेकिन अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दमदार वापसी की है और इस प्रारूप में विराट कोहली को पछाड़ कर नंबर-1 बल्लेबाज भी बन गए हैं. वॉर्न का मानना है कि स्मिथ टेस्ट में बेस्ट हैं, लेकिन खेल के सभी प्रारूपों को देखा जाए, तो कोहली आगे नजर आते हैं और वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.
वॉर्न ने आईएएनएस से कहा, 'जहां तक टेस्ट क्रिकेट की बात है, तो मैं कहूंगा कि विराट और स्मिथ के बीच बेहद करीबी मुकाबला है. लेकिन अगर मुझे टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज चुनना होगा, तो वह स्मिथ होंगे. लेकिन अगर मैं गलत हुआ तब भी मैं खुश होऊंगा, क्योंकि विराट एक दिग्गज खिलाड़ी हैं.'
वॉर्न ने कहा, 'मुझे लगता है कि विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. मैं समझता हूं कि अगर मुझे सभी प्रारूपों में एक बल्लेबाज को चुनना है, तो वह विराट होगा. विव रिचर्ड्स वनडे क्रिकेट में और शायद सभी प्रारूपों में दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज थे, लेकिन विराट अब सबसे महान वनडे खिलाड़ी हैं. वह मेरे लिए विव से आगे निकल गए हैं.'
विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अबतक 68 शतक लगाए हैं और वॉन भी मानते हैं कि वह सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. वॉर्न ने कहा, 'हां, मुझे लगता है कि सचिन के रिकॉर्ड खतरे में हैं. 708 टेस्ट विकेट होने के बाद मुझे यह सवाल पूछा गया था कि क्या मुझे लगता है कि नाथन लियोन मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा कर पाएं, क्योंकि इसका मतलब होगा कि उन्होंने लंबे समय तक अच्छा क्रिकेट खेला है. सचिन के साथ भी ऐसा ही है. मेरा मानना है कि अगर आप उनसे पूछें कि क्या वह चाहते हैं कि विराट उनके रिकॉर्ड को तोड़ दें, तो वह हां कहेंगे. यह देखना बहुत मजेदार होगा. सचिन सर्तक रहो विराट तुम्हारा रिकॉर्ड तोड़ने आ रहा है.'
वॉर्न ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे और वह जिस तरह से अपना काम करते हैं उसका मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मैंने सार्वजनिक रूप से भी ऐसा कहा है. मुझे लगता है कि विराट खेल के सभी रूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.'
Read More

Social Profiles

Twitter Facebook Google Plus LinkedIn RSS Feed Email Pinterest

Random,Recent,Label Widget

random/hot-posts

Subscribe Us

Popular Posts

BTemplates.com

Blogroll

Random Posts

3/random/post-list

About

3/Fashion/post-list

Copyright © NDTV NEWS | Powered by Blogger
Design by Lizard Themes | Blogger Theme by Lasantha - PremiumBloggerTemplates.com